
गोरखपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक साइबर अपराधी ने एनआईए अधिकारी बनकर एक युवक से 13,87,456 रुपये की ठगी कर ली। मामला प्रकाश में आने के बाद साइबर सेल की टीम सक्रिय हुई और तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों द्वारा ठगी गई पूरी रकम युवक के खाते में सुरक्षित ट्रांसफर करा दी। पीड़ित ने पुलिस का आभार जताया है।
साइबर अपराध थाना के प्रभारी मोहम्मद राशिद खान ने बताया कि आदित्य नगर नथमलपुर थाना गोरखनाथ के रहने वाले इंद्रजीत शुक्ला ने तहरीर देकर बताया कि उनके माेबाइल पर एक युवक ने व्हाट्सएप पर कॉल किया। बातचीत के दाैरान उसने खुद काे एनआईए का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपकी बातचीत पाकिस्तानी आतंकवादियों से होती है। अगर बचाना चाहते हो तो बताए हुए खाते में पैसे डाल दो, नहीं तो जेल की हवा खानी पडे़गी। इससे वह घबरा गया और उसने बिना कुछ साेचे समझे युवक के बताए गए खाते में 13,87,456 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उसे ठगी की जानकारी हुई तो उसने साइबर अपराध थाने पर इसकी शिकायत की। साइबर सेल में मुकदमा दर्ज करके घटना के खुलासे में लग गई।
टीम के अथक प्रयास से पीड़ित इंद्रजीत शुक्ला को उनके लाखों रुपये खाते में वापस कराया है। पीड़ित ने ठगे गए रुपये खाते में आने की जानकारी साइबर अपराध थाने से मिली। पीड़ित इंद्रजीत शुक्ला रुपये वापस आने पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी को बुके देकर पूरी टीम का आभार प्रकट किया है।
—————-
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
