CRIME

साइबर ठगों ने एक दिन में 10 लोगों से की 20 लाख की ऑनलाइन ठगी

File photo : Cyber froud

शिमला, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में साइबर ठग एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं और इस बार लिंक भेजकर लोगों से लाखों रुपये ठगे जा रहे हैं। शुक्रवार को ही 10 लोगों को शिकार बनाकर 20 लाख रुपये की ठगी की गई। साइबर क्राइम पुलिस को इन मामलों की शिकायतें 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर और एनसीआरपी पोर्टल पर मिली हैं।

शातिरों द्वारा स्टरलिंक फाइनेंस डॉट कॉम के नाम से लिंक भेजा जा रहा है। इसके साथ एक निर्धारित प्रपत्र भेजकर लोगों से व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी लेकर धोखाधड़ी की जा रही है। साइबर क्राइम विभाग ने पहले ही इस तरह के लिंक से सतर्क रहने की अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि सिर्फ जिला कुल्लू में ही अब तक 400–500 लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं और कुल राशि करोड़ों रुपये हो सकती है। जैसे ही लोगों को धोखाधड़ी का पता चल रहा है, वे 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।

डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। यदि ऐसा कोई लिंक मिले, तो पहले स्थानीय टेलीकॉम ऑपरेटर या आधिकारिक वेबसाइट से उसकी पुष्टि करें। ठगी होने या आशंका होने पर तुरंत 1930 नंबर पर संपर्क करें।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top