Delhi

घर बैठे नौकरी घोटाले का भंडाफोड़, दो साइबर ठग गिरफ्तार

ठगी में पकड़े गए दाेनाें आराेपिताें की फाेटाे

नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले की साइबर थाना पुलिस ने घर बैठे नौकरी (वर्क फ्रॉम होम) के नाम पर ठगी करने वाले एक साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अहतिशाम (25) और मुकेश लूथरा (29) के रूप में हुई है। दोनों लक्ष्मी नगर के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि 20 जून को पालम के एक निवासी ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की कि 18 जून को एक महिला ने व्हाट्सएप के जरिए वर्क फ्रॉम होम नौकरी का ऑफर दिया था। शिकायतकर्ता को वेबसाइट रिव्यू करने जैसे छोटे कार्यों के लिए शुरुआती भुगतान मिला। लेकिन बाद में बड़े रिटर्न के लिए प्री-पेड कार्यों में निवेश करने को कहा गया था। विभिन्न बहानों से उनसे 3.75 लाख रुपये ठग लिए थे।

प्रारंभिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक के नेतृत्व में एक टीम ने जांच शुरू की। ठगे गए रुपयों के मनी ट्रेल को ट्रैक करने और तकनीकी सुरागों की जांच में पता चला कि एक लाख रुपये अहतिशाम के आईडीएफसी बैंक खाते में जमा हुए। जिसे उसने चेक के जरिए निकाला। सह-आरोपी मुकेश लूथरा, जो पहले भी ठगी के मामलों में शामिल रहा ने इस राशि को बिटकॉइन खरीद-फरोख्त के लिए कई खातों में स्थानांतरित किया। कई दिनों तक लक्ष्मी नगर में छापेमारी के बाद, तकनीकी जानकारी के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से पुलिस ने अपराध में उपयोग तीन मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किये हैं।

डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन्होंने इसके अलावा कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top