CRIME

ऑनलाईन शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये की  ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

ऑनलाईन शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये की  ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । साइबर थाना पुलिस (पुलिस कमिश्नरेट) ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाईन शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 3 करोड़ 35 लाख 60 हजार रुपये की ठगी करने वाला साइबर ठग को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ऑनलाईन शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर झांसे में लेकर साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि साइबर थाना पुलिस (पुलिस कमिश्नरेट) ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 3 करोड़ 35 लाख 60 हजार रुपये की ठगी करने वाला साइबर ठग पल्ली वेंकट रामंजनैयुलू निवासी विजयवाड़ा (ग्रामीण) जिला कृष्णा, (आंध्र प्रदेश) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ऑनलाईन शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों के साथ साइबर धोखाधड़ी के लिए सर्वप्रथम एक फर्जी व्हाट्सएप नम्बर से सम्पर्क से इन्वेस्टमेंट के फर्जी विज्ञापनों के बारे में जानकारी देते हैं। उसके बाद एक वेबपेज का लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन करवाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट शुरू करवाते हुए इन्वेस्टमेंट की राशि विभिन्न बैंक खातों में डिपॉजिट करवाते हैं। डिपॉजिट राशि का लेनदेन वेबपेज पर दर्शाते हैं। शुरुआत में लोगों से छोटे अमाउंट इन्वेस्ट करवाते हैं और लोगों को विश्वास में लेकर प्रॉफिट का कुछ अमाउंट उनके खाते में ट्रांसफर भी करते हैं। जो किसी अन्य लोगों से ठगी गयी राशि का हिस्सा होता है। उसके बाद लोगों से लगातार और बड़ी राशि निवेश करायी जाती है तथा वेबपेज पर प्रॉफिट के साथ राशि को दर्शाते हैं। लोगों द्वारा राशि की विड्रॉल रिक्वेस्ट करने पर विभिन्न चार्जेज (इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स आदि) के नाम पर और राशि विभिन्न बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top