
मीरजापुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले की थाना काेतवाली कटारा साइबर क्राइम टीम ने धोखाधड़ी की शिकार एक महिला को उसके खाते से निकाले गए 60 हजार रुपये सफलतापूर्वक वापस दिलाए हैं।
एसओ बैद्यनाथ ने बताया कि आचमन होटल लालडिग्गी निवासी माधुरी देवी ने 27 जुलाई को थाना कोतवाली कटरा में एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खाते से गूगल पे के माध्यम से 60 हजार रुपये की अनाधिकृत निकासी की गई है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह और साइबर सेल टीम ने जांच शुरू कर दी। साइबर तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए पूरी धनराशि को होल्ड कराकर माधुरी देवी के बैंक खाते में वापस कराया है। राशि वापस मिलने पर पीड़िता माधुरी देवी स्वयं थाने पहुंचीं और पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ-साथ साइबर क्राइम टीम का आभार व्यक्त किया।—————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
