
पूर्वी चंपारण,02 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय मोतिहारी में शनिवार को तीन दिवसीय युवा चंपारण महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
युवाओं की ऊर्जा और हुनर की गवाह बनी महोत्सव का आयोजन द रॉयल फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया। मौके पर साइबर डीएसपी ने युवा-संचालित इस पहल की सराहना करते हुए इसे जिले के लिए प्रेरणास्रोत बताया। अपने उद्बोधन में साइबर डीएसपी ने आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते कहा कि कैसे एक सामान्य सी फोटो को एडिट कर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए आपत्तिजनक रूप में पेश किया जा सकता है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा अगर एक लड़की किसी के साथ तस्वीर खिंचवाती है, तो आज एआई टूल्स की मदद से उस तस्वीर को बदला जा सकता है, और गलत ढंग से इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बचने के लिए सजगता और तकनीकी समझ बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने छात्रों को डिजिटल दुनिया में सावधानी बरतने, निजी डाटा शेयर न करने और सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक सशक्त युवा वही होता है जो खुद सुरक्षित रहे और समाज को भी जागरूक करे। महोत्सव के पहले दिन साइकिल रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन सुबह कचहरी चौक से गांधी संग्रहालय तक किया गया। युवाओं के जोश और प्रतिस्पर्धा की भावना ने पूरे माहौल को ऊर्जावान बना दिया। रेस में प्रथम स्थान: गोलू कुमार,द्वितीय स्थान: ऋतिक कुमार और तृतीय स्थान: प्रिंस राज रहे।
दोपहर में टाउन हॉल में नृत्य, गायन, और कविता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे बच्चों ने लोकनृत्य, फिल्मी गीतों और प्रेरणादायक कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हर प्रस्तुति में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की गहराई दिखाई दी।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष आकर्ष कुमार तिवारी ने मंच से कहा इस महोत्सव का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि चंपारण के युवा प्रतिभाओं को मंच देना है, ताकि वे समाज के सामने अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक सिंह सूर्या उपाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह महासचिव अमिता निधि सचिव प्रबोध पाठक सुरक्षा प्रमुख हिमांशु दुबे मीडिया प्रभारी विशाल कुमार, अमन कुमार, विशाल पांडे, रौशन कुमार, सुन्नी कुमार, शिवम् कुमार उपस्थित रहे। महोत्सव का दूसरा दिन भी विशेष गतिविधियों से भरा होगा, जिसमें नृत्य प्रतियोगिता, खेलकूद, और बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 3 अगस्त को एक विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और विशेष उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
