Uttar Pradesh

साइबर अपराधियों ने मथुरा जिलाधिकारी का फेसबुक अकाउंट हैक कर मांगे पैसे, मुकदमा दर्ज

मथुरा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की फेसबुक को हैक कर उनके करीबियों से पैसें मांगे हैं। मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए लोगों से अकाउंट से न जुड़ने की अपील की है।

जिलाधिकारी ने बुधवार को बताया कि किसी करीबी ने जानकारी देते हुए उन्हें बताया कि उनके फेसबुक को हैक कर लिया गया है। अब पैसे मांगे जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने फौरन अपनी फेसबुक चेक की तो पता चला कि साइबर अपराधियों ने हैक कर रखी है। ​फौरन जिलाधिकारी ने सदर कोतवाली को सूचना दी और फेसबुक में जुड़े लोगों से अपील की है कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है। उनके इस फर्जी अकाउंट से लोग न जुड़े, यह अपील की है। इधर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद लेकर जांच में जुट गई है।

गौरतलब है कि, जिलाधिकारी की फेसबुक अकाउंट हैक करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी फर्जी अकाउंट बनाने और पैसे मांगने का मामला सामने आ चुका है। इतना हीं नहीं जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह का फर्जी व्हाट्सअप एकाउंट बनाकर साइबर ठगों ने जिला उद्यान अधिकारी (डीएचओ) से 50 हजार रुपये की मांग की थी। हालांकि सूझबूझ से वह बच गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top