
जौनपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जौनपुर पुलिस ने बुधवार काे साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। इनमें 10 हजार रुपये का इनामी अपराधी भी शामिल है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रतापगढ़ निवासी जितेंद्र कुमार यादव, सराख्वाजा निवासीविद्यासागर प्रजापति, विवेक प्रजापति, अरविंद वर्मा, आलोक कुमार यादव, धनंजय यादव और राहुल यादव शामिल हैं। बीटेक पास इंजीनियर जितेन्द्र यादव इस गिराेह का सरगना है। उसने पूछताछ में पुलिस काे बताया कि कर्ज से परेशान होकर उसने साइबर अपराध करना शुरू कर दिया था।
वह फेसबुक पर ट्रैक्टर और भैंस बेचने के फर्जी विज्ञापन देता था। गैंग के सदस्य पहले से सुनसान जगहों पर मौजूद रहते थे। शिकार को वहां बुलाकर पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करवाते थे। कुछ मामलों में मारपीट कर अतिरिक्त पैसों की मांग भी करते थे। पुलिस ने गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।—————–
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
