मुंबई, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की मुंबई टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर पाँच अलग-अलग मामलों में 14 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ और तस्करी का सोना ज़ब्त किया है। इन सभी मामलों की गहन छानबीन जारी है।
इन मामलों की छानबीन कर रहे कस्टम अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर मादक पदार्थों और सोने की तस्करी के मद्दे नजर तीन दिनों तक विशे कार्रवाई की गई थी। पहली कार्रवाई में कस्टम की टीम ने बैंकॉक से आने वाले एक यात्री को शक के आधार पर रोका और उसके पास 2.87 किलोग्राम मादक पदार्थ मिला । जिसकी कीमत 2.87 करोड़ रुपये आंकी गई है। अगले दिन, फुकेत से आए दो और यात्रियों को लगभग 4 किलोग्राम मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया, जिसकी कीमत लगभग 4.2 करोड़ रुपये थी। इस कार्रवाई के तीसरे दिन कस्टम की टीम ने बैंकॉक और नैरोबी से आने वाले दो यात्रियों को रोका। ओम दोनों की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ और 358 ग्राम वजऩ की 22 कैरेट सोने की छड़ें बरामद कीं। बरामद सोने की अनुमानित कीमत 3.7 लाख रुपये आंकी गई है। इन सभी मामलों की गहन छानबीन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव