Chhattisgarh

ट्रांसफार्मर से करंट की सप्लाई, टेलरिंग शाप संचालक की करंट से मौत

करंट की चपेट में आने के बाद उपचार के लिए दाऊलाल नामदेव को एंबुलेंस से ले जाया गया।
टेलरिंग शाप के पास स्थित इसी ट्रांसफार्मर से पहुंचा था करंट।

धमतरी, 29 जून (Udaipur Kiran) । टेलरिंग शाप दुकान में ट्रांसफार्मर से करंट सप्लाई होने से करंट की चपेट में आने से दुकान संचालक को झटका लगा और बेहोश होकर गिर पड़ा। तत्काल उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना की जांच में पुलिस विभाग व विद्युत विभाग जुट गई है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के रामबाग स्थित पुलिया के पास गणेश चौक खोडिया तालाब निवासी दाऊलाल नामदेव 50 वर्ष का टेलरिंग दुकान है। हर रोज की तरह वह रविवार सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा। उस समय हल्की बारिश हो रही थी, जैसे ही वह दुकान खोला था, उसी समय अचानक ट्रांसफार्मर से करंट सप्लाई दुकान में हो गया। करंट के झटके से वह तुरंत गिर गया और बेहोश हो गया। लोगों ने तत्काल रक्तदान एंबुलेंस के शिवा प्रधान को बुलाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि दुकान के पास ट्रांसफार्मर है और बारिश की वजह से दुकान तक करंट सप्लाई हो रहा था। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि धमतरी शहर में ऐसे कई जगह है, जहां पर ट्रांसफार्मर से खतरा बना हुआ है। रत्नाबांधा चौक में भी जब भारी बारिश होती है तो ट्रांसफार्मर तक पानी भर जाता है इससे विद्युत प्रवाह की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा कई दुकानों के सामने भी ट्रांसफार्मर खुले में रहता है, ऐसे में वायरिंग से लोगों पर खतरा मंडराता रहता है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top