West Bengal

कोलकाता में फिर करंट से मौत

कोलकाता, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कोलकाता में करंट लगने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सड़क पर जमा पानी एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शनिवार पंचमी की सुबह बेहाला-सरशूना इलाके में 66 वर्षीय एक वृद्ध महिला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय सड़क पर पानी जमा था। वृद्धा दुकान का शटर खोलने की कोशिश कर रही थीं, तभी हादसा हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका का नाम श्रावंती देवी है। वह सरशूना के क्षुदिराम पल्ली, तालपुकुर रोड की निवासी थीं। सुबह करीब 7:30 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचीं, तो शटर उठाते ही करंट की चपेट में आ गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस और बिजली वितरण कंपनी सीईएससी को सूचना दी। उन्हें विद्यासागर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सीईएससी अधिकारियों ने बताया कि दुकान की छत पर लगे टिन शेड में एक बल्ब लगाया गया था, जिसकी तार सही ढंग से फिट नहीं थी। उसी विद्युत तार के कारण शटर में करंट आया और हादसा हुआ।

उल्लेखनीय है कि सोमवार रात हुई भारी बारिश के बाद मंगलवार से शहर के बड़े हिस्से जलमग्न रहे। अब तक बारिश और जलभराव की वजह से 11 लोगों की जान जा चुकी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की बारिश के बाद बेहाला के कई हिस्सों में पानी अब भी जमा है। सरशूना की सड़कों पर भी जलभराव जारी है। श्रावंती देवी जिस जगह खड़ी होकर शटर खोल रही थीं, वहां पानी जमा था। हालांकि, सीधे पानी में करंट नहीं था, लेकिन शटर में करंट प्रवाहित होने के कारण पानी पर खड़े होने से हादसा और भी गंभीर हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top