
सोनीपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत के मोहन नगर में मंगलवार काे को ग्रिल लगाने के दौरान
बड़ा हादसा हो गया। पहली मंजिल की बालकनी पर लोहे की ग्रिल फिट करते समय मध्य प्रदेश
के रहने वाले दो राजमिस्त्री हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक राजमिस्त्री
करीब 15 फीट नीचे गिर पड़ा, जबकि दूसरा ग्रिल से चिपक गया। पीजीआई रोहतक में मंगलवार
को उनका अभी उपचार चल रहा है।
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को छुड़ाकर तुरंत सिविल
अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए सोमवार
को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। अस्पताल चकित्सकों के मुताबिक दोनों को गहरे करंट के
कारण हाथ और शरीर पर गंभीर जलन है और उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, मकान की बालकनी से मात्र तीन फीट की दूरी
पर 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। लोहे की पाइप जैसे ही तार से टकराई,
दोनों करंट की चपेट में आ गए। हादसे में झुलसे सुनील अहिरवार (26) मध्य प्रदेश के छतरपुर
जिले के दिलनिया गांव का रहने वाला है। उसकी तीन साल की बेटी है। दूसरा सुनील मध्य
प्रदेश के बंदी कला गांव का निवासी है और तीन बच्चों का पिता है। दोनों आपस में रिश्तेदार
बताए जाते हैं और पिछले पांच साल से सोनीपत में किराए पर रहकर मजदूरी कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान की बालकनी से बेहद नजदीक
से हाई टेंशन तार गुजर रहे हैं, जो हमेशा खतरा बने रहते हैं। हादसे के बाद लोगों ने
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर तारों को सुरक्षित दूरी पर शिफ्ट
किया जाता तो यह दुर्घटना टल सकती थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और मामले
की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
