

अररिया 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
नेपाल में जेन जी के आंदोलन के बाद तख्ता पलटने और अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला कार्की के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत नेपाल सीमा से लगे नेपाल के इलाकों में शनिवार को कर्फ्यू हटा लिया गया।
कर्फ्यू के हटने के बाद बाजार में चहल पहल दिखी और हाट बाजार में लोगों ने जरूरत के समानों की खरीददारी की। सीमा पार नेपाल के रानी,विराटनगर,दुहबी,कप्तानगंज,दीवानगंज, इटहरी,धरान आदि स्थानों पर स्थिति सामान्य रही।सुबह दुकानें खुली और दुकानदारों ने दुकान में बिखरे समानों का संग्रह किया और हालांकि दोपहर तक बाजार में चहल पहल काफी कम रहा।लेकिन शाम होते होते लोगों की बाजार में भीड़ देखी गई और लोगों ने साग सब्जी,राशन के साथ जरूरत का अन्य समानों की खरीददारी की।
नेपाल में तख्ता पलट के बाद जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है।हालांकि अभी भी आम दिनों की तरह स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है।सड़कों और चौक चौराहों पर नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के साथ नेपाली सेना मुस्तैदी के साथ है।बाजार निकलने वाले लोगों से निकलने का प्रयोजन पूछ जा रहा है।नागरिकों के पहचान पत्र देखे जा रहे हैं।वहीं वाहन चालकों से भी पूछताछ के साथ दस्तावेजों की जांच की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवान और सेना आंदोलन के दौरान लूटे गए समानों की बरामदगी के कार्यों में भी लगे हुए हैं।
जोगबनी मुख्य बॉर्डर को अभी भी बंद रखा गया है।भारी संख्या में एसएसबी के जवान के साथ जिला पुलिस और पुलिस मुख्यालय पटना से भेजी गई एसटीएफ की टीम लगी हुई है।भारत नेपाल खुली सीमा पर सुरक्षाकर्मियों के द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है।हरेक संदिग्ध आने जाने वालों से कड़ाई से पूछताछ और पहचान पत्र दिखाए जाने के बाद ही आने जाने दिया जा रहा है।भारतीय सीमा क्षेत्र में जहां एसएसबी,जिला पुलिस और एसटीएफ जवान मुस्तैद है।वहीं नेपाल साइड से नेपाल सशस्त्र पुलिस बल और सेना मुस्तैदी के साथ निगरानी में लगा है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
