BUSINESS

कुरकुरे ने पूरे किए 25 साल, ज्वार पफ्स लॉन्च करके मिलेट बेस्ड स्नैकिंग में रखा कदम

पेप्सिको के ‘कुर्कुरे ज्वार पफ’ की लॉन्चिंग का जारी फोटो

– ‘कुरकुरे ज्वार पफ’ के साथ पेप्सिको ने मोटे अनाज से बने ‘स्नैक’ की श्रेणी में किया प्रवेश

नई दिल्‍ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पेप्सिको इंडिया का मशहूर देसी स्नैक ब्रांड कुरकुरे अपनी 25वीं सालगिरह मना रहा है। इस खास अवसर पर पेप्सिको ने मोटे अनाज से बने ‘स्नैक’ की श्रेणी में प्रवेश किया है। ये नया स्नैक फ्राइड नहीं, बल्कि बेक्ड है। कंपनी ने सोमवार को ‘कुरकुरे ज्वार पफ्स’ लॉन्‍च किए।

पेप्सिको ने जारी बयान में कहा कि ‘कुरकुरे ज्वार पफ’ के साथ पेप्सिको दैनिक उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली उन अन्य कंपनियों में शामिल हो गया है, जो देश में मोटा अनाज आधारित स्नैक की श्रेणी में कदम रख चुकी हैं। कुरकुरे ज्वार पफ्स को मॉडर्न एवं ट्रेडिशनल रिटेल, अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और क्विक कॉमर्स एप्स के माध्यम से उत्तर, पश्चिम एवं पूर्वी भारत में 10 रुपये और 20 रुपये के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा। ये बदलाव मोटे अनाज की बढ़ती मांग के अनुरूप है, जिससे पेप्सिको इंडिया के लिए आज की पीढ़ी के लिए इस अनाज को फिर से पेश करने का अवसर मिला है। कुरकुरे ज्वार पफ्स से लोगों को अपने पसंदीदा इन्ग्रेडिएंट्स का मॉडर्न फॉर्मेट में आनंद लेने का मजेदार और स्वाद से भरपूर मौका मिलेगा।

कंपनी के विपणन निदेशक (कुर्कुर एवं डोरिटोस) आस्था भसीन ने जारी बयान में कहा कि ‘कुरकुरे ज्वार पफ’ के साथ इस ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण अनाज को एक सुलभ एवं अनूठा रूप से पेश कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इसी के साथ ही कुरकुरे ने बेहतरीन स्वाद और एक्साइटमेंट की पावर को साथ लाते हुए भारत की मिलेट-बेस्ड (मोटे अनाज आधारित) स्नैकिंग कैटेगरी में कदम रख दिया है। उन्‍होंने बताया कि पिछले 25 साल में मेड-इन-इंडिया कुरकुरे ने गर्व के साथ भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नए एवं स्वादिष्ट उत्पाद तैयार किए हैं। यह लॉन्चिंग ग्राहकों को खुश करने के साथ-साथ ऐसे इन्ग्रेडिएंट्स को खूबसूरती से प्रयोग करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो भारत की विरासत एवं भविष्य दोनों का प्रतिबिंब हो। पोषण मूल्य एवं सरकार के प्रोत्साहन के दम पर मोटे अनाज भविष्य का ‘सुपरफूड’ बनकर उभरे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top