
बीरभूम, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीरभूम जिले के नलहाटी के बाहादुरपुर इलाके में अवैध पत्थर खदान में हुए भीषण हादसे में 6 मजदूरों की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में खदान मालिक संजीव घोष उर्फ भुलु को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को उसे रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके साथ और कौन लोग इस अवैध काम में शामिल थे।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस इलाके में पहले कई अवैध पत्थर खदान बंद कराए गए थे, लेकिन यह खदान चोरी-छिपे चल रही थी। प्रशासन ने खदान को तुरंत बंद करने का आदेश दिया है और कहा है कि अगर कहीं और अवैध खदानें हैं तो उनके खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
