Haryana

सोनीपत हरियाली तीज से संस्कृति और परिवारिक एकता को संबल: डा. रीटा शर्मा

सोनीपत: हरियाणा  कला परिषद द्वारा हरियाली तीज महोत्सव में डा. रीटा शर्मा
सोनीपत: हरियाणा कला परिषद द्वारा हरियाली तीज महोत्सव में डा. रीटा शर्मा

सोनीपत, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाली तीज न केवल हरियाणवीं संस्कृति का उल्लासपूर्ण उत्सव

है, बल्कि पारिवारिक एकता और नारी सशक्तिकरण का भी प्रतीक है। इसी भाव को जीवंत करते

हुए रविवार को बरोदा रोड स्थित हरियाणा पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में

संस्कार भारती व हरियाणा कला परिषद द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी

डॉ रीटा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और पारंपरिक प्रदर्शनी का

अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज पार्वती और शिव के मिलन की कथा से जुड़ा

पर्व है, जो तप, प्रतीक्षा और समर्पण का संदेश देता है।

देवी पार्वती ने 108 बार उपवास

कर शिव को पति रूप में प्राप्त किया था, जो परिवार में प्रतिबद्धता और एकजुटता की मिसाल

है। डॉ.रीटा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार

की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह तीज-त्यौहारों और हरियाणवीं संस्कृति को सहेजने में

महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे युवा

पीढ़ी को संस्कारों और सनातन परंपरा से जोड़ें। उन्होंने बताया कि सोमवार को अंबाला

में राज्य स्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे।

इसके अलावा नौ जिलों में जिला स्तरीय आयोजन होंगे, जिसमें सोनीपत में जिला परिषद भवन

में सहकारिता मंत्री की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में नगर संघ चालक सुरेन्द्र गर्ग,

विद्यालय प्रबंध निदेशक हरिप्रकाश गौड़, प्राचार्या सुदेश उप्पल, संस्कार भारती गोहाना

इकाई के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top