Haryana

शिक्षक दिवस के अवसर पर झज्जर के कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती भावी अध्यापिकाएं।

झज्जर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) हरियाणा के झज्जर जिले के महाविद्यालयों में ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अन्य विद्यालय बारिश के कारण जिलाधीश के आदेशों के चलते बंद रहे। वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘शिक्षक दिवस’ कार्यक्रम हुये। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. आशा शर्मा ने विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित किया। भावी अध्यापिकाओं की ओर से विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में भावी अध्यापिकाओं ने शिक्षकों के प्रति अपने सम्मान और कृतज्ञता को बड़े ही हृदयस्पर्शी अंदाज में व्यक्त किया।

प्राचार्य डॉ. आशा ने कहा कि शिक्षक समाज के सच्चे निर्माता होते हैं। वे न केवल ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। माता-पिता हमें जन्म देते हैं, लेकिन शिक्षक सही ज्ञान और दिशा देकर जीवन को सार्थक बनाते हैं। वे केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं कराते, बल्कि नैतिक मूल्यों और अनुशासन का भी पाठ पढ़ाते हैं।

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजदीप कुलश्रेष्ठ ने मुख्य अतिथि आरके सेठी के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन शालू शर्मा, धारणा, प्रेम, और विजय शैलानी ने किया। प्राचार्य ने शिक्षकों दीपशिखा, दीपू, अंजू बाला और मीनू शर्मा को उत्कृष्ट अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया।

राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज झज्जर, चौधरी धीरपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय बादली, राजकीय महाविद्यालय दूबलधन, राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़, राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़, चौधरी हरिद्वारी लाल राजकीय महाविद्यालय छारा, राजकीय महाविद्यालय बेरी और राजकीय महिला महाविद्यालय जसौर खेड़ी में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top