
मंडी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा हिंदी भाषा का सम्मान एवं संरक्षण प्रत्येक भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य को लेकर सरकारी डिग्री कॉलेज निहरी में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जिन्होंने हिंदी भाषा की महत्ता को समझने और प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। समारोह की शुरुआत में कॉलेज के सहायक प्रोफेसर करम सिंह और प्रोफेसर ऋषभ भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को हिंदी दिवस की महत्वता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रोफेसर करम सिंह ने अपने संबोधन में हिंदी को भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बताया और इसे एकता और विविधता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया। वहीं, प्रोफेसर ऋषभ भारद्वाज ने कहा कि हिंदी न केवल एक भाषा है, बल्कि यह हमारे अस्तित्व, भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने हिंदी कविताओं, लेखन, नृत्य और गायन के विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने समारोह में रंग भर दिए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कविताएं और गीतों ने सभी को हिंदी की सुंदरता और उसके महत्व को समझने का अवसर प्रदान किया। नृत्य प्रस्तुतियां और नुक्कड़ नाटक ने हिंदी भाषा के प्रति विद्यार्थियों का उत्साह और समर्पण स्पष्ट किया। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठतम प्रोफेसर शशि कुमार ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता भी बढ़ाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे हिंदी को अपनी मातृभाषा के रूप में गर्व से अपनाएं और इसका प्रचार-प्रसार करें। इस समारोह में प्रोफ़ेसर रूपेश ठाकुर व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 163 के अंतर्गत रहेगा पूर्ण प्रतिबंध मंडी, 13 सितम्बर। 14 सितंबर को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए एवं एनए (द्वितीय) तथा सीडीएस (द्वितीय) परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास पूर्ण शांति व्यवस्था बनाए रखना अनिवार्य होगा। सदर मंडी में यह परीक्षा वल्लभ महाविद्यालय मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) मंडी तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में आयोजित की जाएगी। उपमंडल दण्डाधिकारी मंडी (एसडीएम ) रूपिंदर कौर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए बताया कि 14 सितंबर को प्रातः 8 बजे से सायं 7 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के निकट किसी भी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक या राजनीतिक आयोजन, जुलूस, धरना, नारेबाजी तथा लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसी प्रकार टैंट या मंच लगाने तथा खोलने-सजाने का कार्य भी पूरी तरह वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्रों के आसपास किसी भी प्रकार के हथियार, लाठी-डंडे, बारूद या अन्य घातक सामग्री लाने-ले जाने पर भी रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा अवधि के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
