Uttrakhand

हल्द्वानी में कुमाऊं की समृद्ध लोक संस्कृति का सांस्कृतिक उत्सव

हल्द्वानी में लोकधुनों का रंगारंग आयोजन, “झुमका” गीत का हुआ प्रदर्शन

हल्द्वानी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आरएस राइजिंग द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में कुमाऊं की समृद्ध लोकसंस्कृति का सांस्कृतिक उत्सव मनाया गया। बीकानेर रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में नई लोकगीत “झुमका” का परिचय कराया गया, जो हाल ही में रिलीज हुआ है और अपनी मधुर धुनों और पारंपरिक स्वर लहरियों के कारण संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।

कार्यक्रम में कलाकारों, मीडिया प्रतिनिधियों और स्थानीय संगीतप्रेमियों की भारी भागीदारी देखी गई। इस अवसर पर गीत की रचना, संगीत संयोजन और इसकी सांस्कृतिक यात्रा पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य कलाकार श्वेता मेहरा ने कहा, “झुमका सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि कुमाऊं की आत्मा का अभिव्यक्ति है। हमने इसमें अपनी लोकजीवन की सादगी और मिठास को दर्शाने का प्रयास किया है, जो हमारे पर्वों और मेलों में झलकती है।” उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक संगीत के दौर में भी ऐसे गीत युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।आयोजन में पंकज रावत, इंदर आर्य, विरेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक दानी, संजय रावत, तुषार बिष्ट और देवेन्द्र नेगी जैसे अनेक स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन टीम आरएस राइजिंग ने किया।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top