
जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दीया कुमारी की पहल पर राज्य में 02 अक्टूबर 2025 तक सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की ओर से 22 सितंबर को नवरात्रि स्थापना के अवसर पर सांभरलेक स्थित श्री शाकंभरी माता मंदिर में 5ः30 से 6ः30 बजे तक व 30 सितम्बर 2025 को जमवारामगढ़ मे स्थित श्री जमवाय माता मंदिर के सामने 5ः30 से 6ः30 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
सांस्कृतिक संध्या में श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के मनोरंजन के लिए राजस्थान के विभिन्न अंचलों के लोक कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी।राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के सचिव शरद व्यास ने बताया कि सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े के दौरान राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा राज्य के विभिन्न पुरातात्विक स्थलों एवं पूरा महत्व के मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य पूरा महत्व के स्थलों तथा राज्य की लोक कलाओं का प्रचार करना तथा संबंधित स्थान को पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलवाना है।
—————
(Udaipur Kiran)
