HimachalPradesh

आईआरबी सकोह के रजत जयंती समारोह में सांस्कृतिक संध्या ने मोहा सबका मन

चिल्ड्रन पार्क के उदघाटन मौके पर बच्चे और पुलिस अधिकारी।

धर्मशाला, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी (आईआरबी) सकोह के स्थापना दिवस एवं रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में रविवार को परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन यहां रहने वाले बच्चों द्वारा किया गया। इस दौरान डीजीपी अशोक तिवारी (भापुसे) विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। साथ ही भूमिका बाली और रति बाली भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

वहीं बाद में कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में पुलिस जवानों एवं स्थानीय कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिन्होंने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अतिरिक्त भूमिका बाली, रति बाली, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा अशोक रतन एवं पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला देहरा मयंक चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह ने न केवल पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों का भरपूर मंनोरजन किया, बल्कि बच्चों के लिए समर्पित नए पार्क की स्थापना से उनके विकास के नए अवसर भी सुनिश्चित किए। वाहिनी के समादेशक डॉ खुशहाल शर्मा, आईपीएस ने बताया कि कल सोमवार को द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह अपना 26वां स्थापना दिवस समारोह भी मनाएगी जिसमें हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ही मुख्य अतिथि होगें। इस दौरान भव्य परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top