
जम्मू, 25 जून (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए टाइम्स हायर एडुकेशन इम्पेक्ट रैंकिंग 2025 में पहली बार विश्व स्तर पर 401–600 रैंकिंग बैंड में स्थान प्राप्त किया है। यह रैंकिंग विश्वविद्यालय की संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। टाइम्स हायर एडुकेशन इम्पेक्ट रैंकिंग दुनिया भर के विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन 17 सतत विकास लक्ष्यों के आधार पर करता है, जिनमें सामाजिक योगदान, अनुसंधान, जनसंपर्क और शिक्षण शामिल हैं। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने विशेष रूप से सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा (एसडीजी 7) श्रेणी में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जहां इसे भारत की 87 संस्थाओं में 37वां स्थान और वैश्विक स्तर पर 401–600 रैंकिंग प्राप्त हुई है। यह रैंक 45.7–52.6 स्कोर रेंज के तहत प्राप्त की गई है।
विशेष बात यह है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू वह पहली केंद्रीय विश्वविद्यालय बनी है जिसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक्ट 2009 के तहत स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से दी इम्पेक्ट रैंकिंग में यह वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई है। इस श्रेणी में यह जेएनयू, दिल्ली और हैदराबाद विश्वविद्यालय से भी आगे निकल गई है। प्रो. संजीव जैन, कुलपति, ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, यह रैंकिंग न केवल हमारी अकादमिक और अनुसंधान उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि हमारा विश्वविद्यालय वैश्विक चुनौतियों को संबोधित करने में अग्रणी है।
साथ ही विश्वविद्यालय ने नेचर इंडेक्स 2025 में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए रखी है और आईआईआरएफ 2025 में 28वीं रैंक प्राप्त कर उच्च स्तरीय शोध कार्य को प्रमाणित किया है। प्रो. जैन ने इस सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को दिया और उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अब राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार और अनुसंधान में नेतृत्व की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है।
इस वर्ष दी एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 35 देशों के 853 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) को भारत में सर्वोच्च रैंक प्राप्त हुआ। इन रैंकिंग्स में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू की उपस्थिति भारत के उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक सशक्त संकेत है कि यह संस्थान अब वैश्विक मंच पर तेजी से उभर रहा है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
