HEADLINES

सीयूईटी (स्नातक) 2025 का परिणाम घोषित, केवल 1 विद्यार्थी ने 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए

नई दिल्ली, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया। केवल एक विद्यार्थी ने अपने चुने गए पांच में से चार विषयों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।

एनटीए के अनुसार, इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 13,54,699 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,71,735 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा देने वाले 10,71,735 विद्यार्थियों में 5,23,988 महिला, 5,47,744 पुरुष और 3 थर्ड-जेंडर उम्मीदवार शामिल थे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी और यह 13 मई से 4 जून तक आयोजित की गई थी।

घोषित परिणाम के अनुसार, केवल एक विद्यार्थी ने अपने चुने गए पांच में से चार विषयों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया। वहीं 17 विद्यार्थियों ने तीन विषयों में, 150 विद्यार्थियों ने दो विषयों में तथा 2,679 विद्यार्थियों ने किसी एक विषय में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया। एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए टॉपर्स की आधिकारिक सूची जारी नहीं की है। इसके बजाय, उम्मीदवारों को उनके स्कोरकार्ड के माध्यम से व्यक्तिगत अंक उपलब्ध कराए गए हैं।

एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 के पांच विषयों में अधिकतम एनटीए स्कोर करने वालो शीर्ष 20 छात्रों की घोषणा की है, जिसमें परीक्षा के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों का आवेदन नंबर और स्कोर साझा किया गया है। पांच विषयों में दर्ज उच्चतम कुल स्कोर 1225.93 है। इसके बाद अन्य छात्रों का स्कोर 1210.10 से 1176.44 के बीच है।

यह परीक्षा शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश पर देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा अन्य भागीदार संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी।

सीयूईटी (यूजी) 2025 ने देश के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, निजी एवं मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए एक समान अवसर प्रदान किया। एकल परीक्षा के माध्यम से छात्र देश के किसी भी भाग में स्थित विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सके, जिससे उच्च शिक्षा तक पहुंच आसान हो गई।

विद्यार्थियों को कुल 37 विषयों (13 भाषाएं, 23 विषय-विशेष और एक सामान्य योग्यता परीक्षा) में से अधिकतम पांच विषयों को चुनने की सुविधा दी गई थी। यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई, जिनमें हिंदी, अंग्रेज़ी, बंगाली, असमिया, तमिल, तेलुगु, उर्दू, कन्नड़, मलयालम, ओड़िया, गुजराती, पंजाबी और मराठी शामिल थीं।

सीयूईटी (यूजी) 2025 का आयोजन देश के 300 शहरों में किया गया, जिनमें से 15 केंद्र विदेशों में स्थित थे। इनमें अबू धाबी, दोहा, दुबई, म्यूनिख, काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, वेस्ट जावा और वॉशिंगटन शामिल हैं।

एनटीए का कार्य केवल परीक्षा की योजना बनाना, पंजीकरण कराना, परीक्षा आयोजित करना, उत्तर कुंजी जारी करना, उत्तरों पर आपत्तियां लेना, अंतिम उत्तर कुंजी तैयार करना और परिणाम घोषित करने तक सीमित है। अभ्यर्थियों की मेरिट सूची संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार की जाएगी तथा प्रवेश प्रक्रिया और परामर्श (काउंसलिंग) विश्वविद्यालयों द्वारा की जाएगी।

एनटीए की ओर से अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने-अपने चुने गए विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर जाकर आगे की प्रक्रिया की जानकारी लें।

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top