West Bengal

सीयू की परीक्षाएं शांतिपूर्ण, 90 फीसदी से अधिक छात्र हुए शामिल

परीक्षा

कोलकाता, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के स्थापना दिवस को लेकर जारी विवाद के बीच कलकत्ता विश्वविद्यालय की बी.कॉम, बी.ए., बी.एससी. और बैचलर ऑफ लॉ की परीक्षाएं गुरुवार को बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुईं। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

टीएमसीपी की ओर से विश्वविद्यालय से बार-बार अनुरोध किया गया था कि 28 अगस्त को उनकी संगठन की स्थापना वर्षगांठ होने के कारण परीक्षा स्थगित की जाए, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने चौथे सेमेस्टर की निर्धारित परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया।

विश्वविद्यालय अधिकारी के अनुसार, राज्य के 82 कॉलेजों में दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित की गईं। इनमें कुल लगभग 30 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

अधिकारी ने कहा कि परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। आज की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top