
कठुआ, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीटीएम प्रबंधन कठुआ ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीटीएम परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और जम्मू-कश्मीर के लोगों को शुभकामनाएं दीं। इसी बीच किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने से हुई जानमाल की हानि पर भी दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं किश्तवाड़ त्रासदी के मद्देनजर प्रबंध ने सिर्फ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जबकि अन्य सभी सांस्कृतिक गतिविधियों को रद्द कर दिया।
जिलाभर में जगह-जगह 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति के जोश, धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में जम्मू कश्मीर के कठुआ में स्थित सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई सीटीएम प्रबंधन ने ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया। सीटीएम प्रबंधन से कार्यकारी अध्यक्ष यूके पटनायक ने उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा की देखरेख में हजारों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। बाद में किश्तवाड़ जिले के चशोती क्षेत्र में हाल ही में हुई बादल फटने की त्रासदी पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों की जल्द ठीक होने की कामना की। कार्यकारी उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा ने बताया कि सीटीएम हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मानता है। इसके लिए पिछले कई दिनों से रिहर्सल का दौर भी जारी था। लेकिन किश्तवाड़ त्रासदी के मद्देनजर सभी सांस्कृतिक गतिविधियों को रद्द कर दिया गया। इससे पहले कार्यकारी अध्यक्ष यूके पटनायक ने अपने संबोधन में इस दिन के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए समारोह को उन स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों के बलिदान को समर्पित किया, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के तहत देश नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय एकता की नई भावना को बढ़ावा देते हुए विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जनता को स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने और देश के विकास के लिए काम करने की सलाह दी।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
