
कानपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए किशोरियों में निःशुल्क टीकाकरण महाअभियान का आयोजन हुआ। इस अभियान में 352 किशोरियों का टीकाकरण हुआ। यह जानकारी गुरूवार को सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि 40वें दीक्षांत समारोह के मौके पर सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किशोरियों में निशुल्क टीकाकरण महाभियान 17 व 18 सितम्बर को आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को 150 किशोरियों को टीकाकरण व 18 सितम्बर को किशोरियों को टीका लगाया गया। इस महाभियान में कुल 352 किशोरियों को निशुल्क टीका लगाया गया।
उन्होंने बताया कि मंधना दो कम्पोज़िट , होरा कछार विद्यालय, कुरसौली कम्पोज़िट, उच्च प्राथमिक विद्यालय, गम्भीरपुर कछार, राम नगर कम्पोज़िट, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कटरी, शंकरपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय, लुधवाखेड़ा, उच्च प्राथमिक विद्यालय, हींगूपुर एवं टिक्कन पुरवा कम्पोज़िट विद्यालय की किशोरियों को टीका लगाया गया।
कुलपति ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध कराने में रोटरी क्लब ऑफ़ कानपुर, रीजेंसी हॉस्पिटल लिमिटेड, नेहरू कॉलेज, छिबरामऊ, कन्नौज , विश्नोई क्लासेज प्राइवेट लिमिटेड, एवं बैजनाथ ज्वैलर्स का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। साथ ही टीका लगाने का कार्य जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, एवं कानपुर पीडियाट्रिक एसोसिएशन की टीम द्वारा किया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ अनुराधा कालानी, डॉ द्रोपती यादव, डॉ नेहा शुक्ला, डॉ एकता खरे, डॉ ममता तिवारी, खुश्बू अंजुम, अस्मिता मिश्रा, रेशू यादव , अन्नू वर्मा, डॉ रंजना गौतम, डॉ ममता तिवारी, फार्मेसी एवं स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ का महत्व पूर्ण सहयोग अभियान के संयोजन में रहा। टीकाकरण अभियान के लिए समन्वय डॉ प्रवीन कटियार द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
