
कानपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) डिग्री के लिए प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं। इस वर्ष के प्रवेश उन विद्यार्थियों के लिए हैं जो यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में सम्मिलित हुए हैं। यह जानकारी बुधवार को सीएसजेएम विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि गोरे दीं।
विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि गोरे ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बनाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राएं काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से अथवा सीधे प्रवेश (कॉलेज कोड एस के-5189) के द्वारा नामांकन करा सकते हैं। विभाग में कुल 110 सीटें उपलब्ध हैं। तेजी से बदलते तकनीकी दौर में विभाग विद्यार्थियों को नवीनतम शिक्षण पद्धतियों, नवाचार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ए आई) आधारित शिक्षा प्रदान कर रहा है, जिसमें कानपुर विश्वविद्यालय अग्रणी है।
उन्होंने कहा कि कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय न केवल पढ़ाने की कला सिखाता है, बल्कि विद्यार्थियों को जिम्मेदार, रचनात्मक और प्रेरणादायक बनने की संपूर्ण तैयारी कराता है। यहां विद्यार्थियों को प्रायोगिक कुशल एवं उच्च स्तरीय प्राध्यापकों द्वारा प्रदान किया जाता है। यही कारण है कि विभाग के छात्र-छात्राओं का सी-टेट, यूपी-टेट एवं यूजीसी-एन ई टी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्रतिशत अत्यंत उच्च रहा है। इसके साथ ही विभाग के अनेक स्नातक विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, डाइट, इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालयों तथा प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. गोरे ने विभाग की इस सफलता का श्रेय सकारात्मक शैक्षिक वातावरण श्रेष्ठ आधारभूत सुविधाएं तथा नवीन तकनिकी को अपनाने को दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि भविष्य के आदर्श शिक्षकों और समाज-निर्माताओं का निर्माण करना है। इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 88400 88412 एवं 96212 97799 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक विभाग में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
