
कानपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस के सभी छात्र एवं छात्राओं को साल में दो से तीन बार नौकरी कैम्पस एप्टीट्यूड टेस्ट एवं सभी प्रकार की ट्रेनिंग (सॉफ्ट स्किल), पर्सनालिटी डेवलपमेंट, एप्टीट्यूड रीजनिंग टेस्ट एवं टेक्निकल ट्रेनिंग सीखने का मौका प्राप्त होगा। यह बातें बुधवार को सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर प्लेसमेंट सेल एवं नौकरी कैम्पस इन्फो एज इंडिया लिमिटेड कंपनी के बीच एमओयू साइन करते हुए कही।
कुलपति ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर ऐसे और भी समझौते होते रहेंगे। जिससे सभी छात्र-छात्राओं का विकास एवं चयन का बेहतर मौका प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इन टेस्ट में सभी छात्रों का विवरण उनकी मेल आईडी एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के लॉग इन आईडी पर प्राप्त होगा जिससे कि सभी छात्र छात्राएं अपनी क्षमता एवं कमियों का आकलन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर नौकरी कैम्पस इन्फो एज इंडिया लिमिटेड कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट हितेश डारगन , कैंपस एलाइंस मैनेजर ऋषभ शुक्ला एवं विश्वविद्यालय की तरफ से प्रति कुलपति प्रो० सुधीर कुमार अवस्थी, डीन एकेडमिक्स डॉ० बृष्टि मित्रा, निदेशक प्लेसमेंट सेल डॉ० प्रवीण भाई पटेल, सह निदेशक प्लेसमेंट सेल डॉ विशाल अवस्थी, सह निदेशक प्लेसमेंट सेल डॉ प्रशांत त्रिवेदी और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी सौरभ गुप्ता आदि ने समझौता के लिए सहमति जताते हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
आपको बता दें कि नौकरी कैम्पस इन्फो एज इंडिया लिमिटेड कंपनी का लगभग 50,000 से भी अधिक कंपनियों से टाइअप है, जिससे विभिन्न कंपनियों में छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार एवं चयन का मौका भी प्राप्त होता है।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
