Chhattisgarh

कोरबा में बिजली समस्या के समाधान हेतु सीएसईबी सक्रिय, मरम्मत और विस्तार कार्य तेज

कोरबा में बिजली समस्या के समाधान हेतु सीएसईबी सक्रिय, मैनेजिंग डायरेक्टर के निर्देश पर मरम्मत और विस्तार कार्य तेज

कोरबा, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के पावर हब के रूप में पहचान रखने वाले कोरबा जिले में बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सीएसईबी ने तेज़ी से काम शुरू कर दिया है। क्षेत्र के अनेक गांवों में लंबे समय से बनी बिजली कटौती और तकनीकी खराबी की शिकायतें मिलने पर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भीम सिंह कंवर ने शन‍िवार को तत्काल संज्ञान लेते हुए विशेष टीम को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा।

मैनेजिंग डायरेक्टर के निर्देश पर टीम ने ग्राम पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा सहित कई गांवों में जाकर विद्युत ढांचे का विस्तृत सर्वे किया। निरीक्षण के दौरान गांव को ‘आदर्श विद्युत ग्राम’ बनाने की योजना तैयार की गई, जिसके अंतर्गत नए ट्रांसफॉर्मरों की स्थापना, अतिरिक्त बिजली पोल लगाने और लाइन विस्तार जैसी प्रमुख आवश्यकताओं को तुरंत पूरा करने के निर्देश जारी किए गए। इन कार्यों की शुरुआत भी कर दी गई है।

ग्राम आमाटिकरा में जगुआ योजना के तहत चल रहे विद्युत निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर बिजली विहीन घरों और बस्तियों में जल्द से जल्द बिजली उपलब्ध कराने के लिए नियुक्त एजेंसी को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम लमना एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी नए विद्युत कार्यों का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान तकनीकी व निर्माण संबंधी त्रुटियों पर भी ध्यान दिया गया। टीम ने संबंधित एजेंसियों को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के लिए कहा, ताकि कार्यों में देरी न हो। इसके साथ ही कोरबा में लंबे समय से लंबित 5 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर की स्थापना का कार्य भी शुरू करा दिया गया है, जिससे क्षेत्र में लोड शेडिंग की समस्या कम होगी और बिजली कटौती से राहत मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा टीम ने ग्राम छुरी में निर्माणाधीन विद्युत कार्यों का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुधार और तेजी से निष्पादन के निर्देश दिए। सीएसईबी का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण और सतत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी