
देहरादून, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और आश्रितों की सुविधा के लिए आज गैर सैनिक स्टेशन विकास नगर के फतेहपुर-हरर्बटपुर में नई सीएसडी कैंटीन का उद्घाटन जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मेजर जनरल एमपीएस गिल ने किया। इस कैंटीन भवन का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूर्ण हुआ और इसे ईसीएचएस पॉली क्लिनिक के साथ एकीकृत किया गया है, जिससे सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी।
इस अवसर पर मेजर जनरल गिल ने कहा कि उत्तराखंड सब एरिया हमेशा से प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध और समर्पित रहा है। यह उपलब्धि भारतीय सेना के उस संकल्प को सुदृढ़ करती है जिसके तहत हम देश के हर कोने में अपने पूर्व सैनिकों तक पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि सेना का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों तक सेवाएं पहुंचाना है ताकि अंतिम लाभार्थी तक सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें। विकासनगर में निर्मित यह आधुनिक सीएसडी कैंटीन क्षेत्र के 1525 सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकसित की गई है।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर राम सिंह थापा, स्टेशन कमांडर देहरादून एवं देहरादून सब एरिया के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
