
कानपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के कंपनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को खास और सार्थक बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने सामाजिक सरोकारों से जुड़ी एक अनूठी पहल की है। यह जानकारी बुधवार को सीएसए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद सिंह ने दी।
कुलपति प्रो. आनंद सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने बुधवार को प्रसार निदेशालय में जनपद के विभिन्न गांव के 100 रोगियों को गोद लेकर उनके पोषण की जिम्मेदारी ली है। सभी रोगियों को आज पोषण किट कुलपति द्वारा उपलब्ध कराई गई।
विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि इन मरीजों को नियमित रूप से पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए टीवी अस्पतालों से समन्वय स्थापित किया गया है।
इस मौके पर डॉ एस शाक्य जिला कोऑर्डिनेटर जिला क्षय रोग केंद्र कानपुर, संजय कुमार राय अर्थ नियंत्रक, डॉक्टर सीमा सोनकर अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान,टीवी सेल स्वास्थ्य मिशन लखनऊ से आए बनवारी लाल, विकास कुमार गौतम, आदर्श श्रीवास्तव, नसीब, पंकज कुमार सोनी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
