Uttar Pradesh

सामाजिक व भावनात्मक दायित्व के सरोकारों से रूबरू हुए सीएसए के छात्र : प्रो. सीएल मौर्य

सीएसए के छात्रों को सामाजिक व भावनात्मक दायित्व के सरोकारों से कराया गया रूबरू

कानपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कम्पनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत विश्वविद्यालय के लगभग 50 छात्र-छात्राओं द्वारा बाल गृह एवं वृद्धाश्रम का भ्रमण किया गया। यह जानकारी शनिवार को अधिष्ठाता प्रोफेसर सी. एल. मौर्य ने दी।

अधिष्ठाता प्रोफेसर सी. एल. मौर्य ने बताया कि बच्चों ने अपने सामाजिक दायित्व एवं भावनात्मक दायित्व के तहत बाल गृह एवं वृद्धाश्रम में लोगों से मिलकर उनके साथ विचारों को साझा किया। जिससे छात्रों ने अनाथ बच्चों एवं वृद्ध जनों के प्रति अपनी भावनात्मक लगाव एवं उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझा।

डॉ मौर्य ने बताया कि इस सेवा पखवाड़ा के तहत संत जनों का आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत इस्कॉन मंदिर एवं सुधांशु महाराज आश्रम का भ्रमण कर आध्यात्मिक लगाव एवं वहां के संत जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा एंजेल डिवाइन जो कि ब्रह्म कुमारी की एक शाखा है। वहां भ्रमण कर विभिन्न मेडिटेशन प्रणाली एवं वर्तमान स्थिति में उसके महत्व को समझा।

उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी में बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रयोगों के बारे में जानकारी वहां के अनुयायियों द्वारा दी गई।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ उमानाथ शुक्ला, प्राध्यापक एवं डॉ सोमवीर सिंह, सहप्राध्यापक द्वारा सफलतापूर्वक किया गया.

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top