Jharkhand

सीएस ने कुष्ठ रोग खोज अभियान रथ को किया रवाना

कार्यक्रम में शम‍िल सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी समेत अन्‍य

देवघर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर सिविल सर्जन (सीएस) डॉ युगल किशोर चौधरी ने सोमवार को अस्पताल परिसर में प्रथम चक्र कुष्ठ रोग खोज अभियान 2025-26 का शुभारंभ किया।

इस दौरान सीएस ने अभियान के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से जिले में 10 नवंबर से 26 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसी के तहत इस अभि‍यान की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव और घर-घर जाकर कुष्ठ रोग से ग्रसित संभावित मरीजों को खाेजकर उसकी पहचान करेंगे और मरीजों को उपचार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग पूरी तरह से इलाज योग्य है।

उन्‍होंने कहा कि समय पर पहचान होने पर मरीज सामान्य जीवन जी सकता है। उपायुक्‍त ने कहा कि जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। कुष्ठ रोग का इलाज संभव है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जल्द से जल्द खोजने के लिए सभी प्रयास करेंगे और हम जिले में उपलब्ध सभी संभव संसाधनों का उपयोग करेंगे।

इस दौरान डीएलओ डॉ मनोज गुप्ता, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुषमा वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डीपीएम, चिकित्सक सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar