Jharkhand

रांची में नौ को लगेगा क्रूज बाजार

चेंबर के प्रेस वार्त्‍ता की तस्‍वीर

रांची, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । दृष्टि ट्रेवल्स एंड सर्विसेज की ओर से तिरून ट्रैवल मार्केटिंग के सहयोग से राजधानी रांची में क्रूज बाजार का आयोजन किया जाएगा।

यह आयोजन रविवार को चेंबर भवन में सुबह 11:30 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों को लक्ज़री क्रूज़ लाइन रॉयल कैरिबियन इंटरनेशनल की विशेषताओं से परिचित कराया जाएगा और अपनी अगली यादगार क्रूज होलीडे की योजना बनाने का अवसर मिलेगा। यह जानकारी शनिवार को चेंबर भवन में आयोजित प्रेस वार्त्ता में

दृष्टि ट्रेवल्सप के संस्थापक शैलेश अग्रवाल, सह‍ संस्थापक डॉ खुशबु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी।

मौके पर बताया गया कि यह आयोजन विश्वभर की रोमांचक क्रूज़ छुट्टियां सिंगापुर और यूरोप से लेकर अलास्का और कैरेबियन तक को प्रदर्शित करेगा, जिसमें यात्रियों के लिए विशेष डील्स, ऑफ़र और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी।

साथ ही कहा गया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सभी विज़िटर्स के बीच लक्की ड्रा के जरिए एक कपल को चार रात, पांच दिन (ओवेशन ऑफ ऑफ द सीज-पेनांग एंड फुकेट क्रूज) बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा क्रूज एक्स पर्ट इंद्रनील साहा और अभिषेक केशरी (जो कोलकाता से आ रहे हैं) आगंतुकों से मुलाकात कर उन्हें व्यक्तिगत सलाह और यात्रा योजना में मार्गदर्शन करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak