CRIME

सीआरपीएफ कमांडेंट बता ग्रामीण से ठगे आठ लाख

सीआरपीएफ कमांडेंट बता ग्रामीण से ठगे आठ लाख

मुरादाबाद, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जिले के थाना ठाकुरद्वारा के भायपुर निवासी ग्रामीण से ठग ने खुद को सीआरपीएफ का कमांडेंट बताकर आठ लाख ठग लिए। शिकायत पर उपजिलाधिकारी ठाकुरद्वारा ने क्षेत्राधिकारी को जांच कराकर कार्रवाई का आदेश दिया है।

ठाकुरद्वारा के भायपुर निवासी बलवीर सिंह ने एसडीएम से शिकायत में कहा है कि उसे असलेमपुर निवासी एक व्यक्ति 12 नवंबर 2021 को ब्लॉक परिसर में मिला था। उसने बताया कि यह सीआरपीएफ में कमांडेंट है और जल्द ही सीआरपीएफ के जवानों की भर्ती होने वाली है। यदि यह चाहे तो यह किसी को भी उसमें भर्ती कर सकता है। इस पर वह उसके झांसे में आ गया और उसने अपने बेटे विकास से उसके गांव असलेमपुर जाकर भर्ती के बारे में बातचीत की तो उसने बताया की भर्ती में आठ लाख रुपए का खर्चा आएगा। उसने उसके झांसे में आकर उसको दो लाख 72 हजार उसके बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जबकि शेष धन राशि विभिन्न तारीखों में उसे नकद दे दी। उसकी इसमें दो बीघा जमीन भी बिक गई।

बलवीर सिंह ने बताया कि 22 नवंबर 2023 को उसे आरोपित ने 1 एक ज्वाइनिंग लेटर दिया और कहा कि वह भुवनेश्वर उड़ीसा जाकर अपने बेटे को ज्वाइनिंग करवा दें लेकिन बाद में उसने उसे रोक दिया और कहा कि ज्वाइनिंग की तारीख बढ़ गई है। फिर उसने उसे दूसरा लेटर दिया जिसे उसने अपने एक परिचित को दिखाया तो उसने बताया कि दोनों लेटर फर्जी हैं। इस पर उसने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे लेकिन आरोपित ने रकम वापस नहीं दी। इसकी शिकायत 10 फरवरी 2024 को पुलिस से की। इस पर आरोपित ने उसे शीघ्र रकम वापस करने का लिखित आश्वासन दिया लेकिन उसने अभी उसे रुपए वापस नहीं किये।

बलबीर सिंह का कहना है कि आरोपित इस तरह आरोपित कई लोगों से कमांडेंट बताकर ठगी कर चुका है। दो शादियां कर चुका है लेकिन असलियत सामने आने पर उसकी पत्नियां उसे छोड़कर और अपना दहेज का सामान लेकर चली गई है। आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल