Jammu & Kashmir

अंबफल्ला वृद्धाश्रम में सीआरपीएफ व समाज कल्याण विभाग का दौरा, बुजुर्गों को मिला सहयोग और मार्गदर्शन

जम्मू, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंबफल्ला स्थित होम फॉर द एज्ड एंड इन्फर्म (वृद्धाश्रम) में बुधवार को दो विशेष दौरों ने बुजुर्गों के जीवन में खुशियां और सहारा जोड़ दिया। सीआरपीएफ केंद्र जम्मू के डीआईजी मनोज कुमार गुप्ता अपनी पत्नी और आरसीडब्ल्यूए, जीसी, सीआरपीएफ जम्मू की कई महिला सदस्यों के साथ वृद्धाश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राशन, फल, जूते, शॉल और अन्य उपयोगी वस्तुएं वितरित कीं। टीम ने व्यक्तिगत रूप से सभी बुजुर्गों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनके साथ समय बिताया। साथ ही परिसर को सुंदर बनाने के लिए 10 गमलों में हरे-भरे पौधे भी भेंट किए।

टीम ने वृद्धाश्रम की सुविधाओं की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही और बड़े समूह के साथ दोबारा यहां आकर इस सेवा कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। इसी कड़ी में जिला समाज कल्याण कार्यालय, जम्मू की टीम भी तहसील समाज कल्याण अधिकारी जसबीर सिंह के नेतृत्व में आश्रम पहुंची। अधिकारियों ने बुजुर्गों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और समझाया कि वे पात्रता मानदंड पूरे कर इनका लाभ कैसे उठा सकते हैं। मौके पर ही छह मामलों की जांच कर आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इन लाभार्थियों को पेंशन मिलना शुरू होगी।

आश्रम प्रबंधन ने दोनों टीमों के प्रति आभार व्यक्त किया। सचिव डॉ. दिनेश गुप्ता ने कहा कि इस तरह की पहलें न केवल बुजुर्गों का मनोबल बढ़ाती हैं बल्कि समाज की उस प्रतिबद्धता को भी मजबूत करती हैं जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, देखभाल और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top