जम्मू,, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ के वार्ड नंबर 10 स्थित बाबा सुरगल देवस्थान पर ऋषि नाग पंचमी के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही लोग नाग देवता को दूध चढ़ाकर आशीर्वाद ले रहे हैं। जम्मू संभागभर में नाग पंचमी बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। लोग अपने घरों में नाग देवता की पूजा कर विशेष पकवान बनाकर भोग अर्पित कर रहे हैं। वहीं अलग-अलग नाग देव स्थानों पर मेले भी आयोजित किए गए हैं जिनमें भक्त बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
