
हरिद्वार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के तीसरे सोमवार को तीर्थनगरी के सभी शिवालयों खासकर पौराणिक शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बीते रोज मंशा देवी मंदिर मार्ग पर मची भगदड़ और उसमें हुई लोगो ंकी मौत के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क दिखा। लोग तड़के से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लगे नजर आए। श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य भगवान शिव का बहुविधि पूजन-अर्चन के साथ जलाभिषेक किया।
यूं तो श्रावण मास ही पावन माना जाता है, लेकिन इस पूरे माह पड़ने वाले हर सोमवार का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है। इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की कृपा अपार मिलती है। मान्यता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास कर यहीं से सृष्टि का संचालन और लोगों का कल्याण करते हैं। इसी कारण से श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रहती है। आज भी श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ा।
दक्षेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भी भोले के भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए उमड़ें। दक्षेश्वर महादेव मंदिर के अतिरिक्त माता पार्वती के तप स्थल श्री विल्वकेश्वर महादेव मंदिर, गौरीशंकर, नीलेश्वर, दरिद्रभंजन, दुःखभंजन, तिलभाण्डेश्वर, जनमासा समेत तमाम शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा।
शिवालयों में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
