
लोहरदगा, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
सावन माह के पहले सोमवार को जिले के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों एवं शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं द्वारा शिवालयों में गंगाजल,दूध,दही से जलाभिषेक कर बेल पत्र,चावल और पुष्प से भगवान शिव की पूजा की गई। प्राचीन शिव मंदिर खखपरता, बुढवा महादेव, अखिलेश्वर धाम सहित अन्य स्थानों पर भोले शंकर के जयकारों की गूंज सुनाई दी। पहली सोमवारी के अवसर पर महिलाओं एवं युवतियों एवं छोटे छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
