
कानपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मां शैलपुत्री की पूजा के साथ आज (साेमवार) से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सभी देवी मंदिरों में नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही हैं। मंदिर समितियों और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं।
नौ दिनों तक देवी मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी। सोमवार को पहले दिन मंदिरों और घरों में मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-मंगल आरती की गई। भक्तों ने घरों और मंदिरों में मां के नाम का घट स्थापना किया। दो अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के साथ ही नवरात्रि का समापन किया जाएगा।
शारदीय नवरात्रि के चलते जनपद के तपेश्वरी मंदिर, काली देवी मंदिर, बुद्धा माता मंदिर, बारादेवी, जगंली देवी मंदिर समेत जिले के तमाम देवी मंदिरों में देर रात से ही माता के दर्शन करने के लिए भक्त लंबी-लंबी कतारों में लगे दिखाई दिए। सुबह भाेर में ही समितियाें ने मां की मंगल आरती और विशेष पूजा के बाद भक्तों को दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए और मंदिर परिसर जय माता दी…, जय मां शेरावाली… के जयकाराें से गूज उठा। इस पावन अवसर पर भक्तों में एक अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है।
सुरक्षा के मद्देनजर और कोई अव्यवस्था ना फैले इसके लिए मंदिरों में बैरिकेडिंग और बांस बल्लियां लगाई गई हैं। चोरी और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके जरिए संदिग्धों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
बारादेवी मंदिर के पुजारी ज्ञानू तिवारी ने बताया कि मंदिर में जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के भक्तगण दर्शन करने आते हैं। मंगला आरती के बाद से ही हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन प्राप्त कर चुके हैं। मंदिर परिसर में पुलिस का कड़ा पहरा है। इसके अलावा अगले नौ दिनों तक इसी तरह से माता के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी।—————
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
