Bihar

नालंदा में गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गुरु पूर्णिमा के मौके पर आरती करते आचार्य

नालंदा, (बिहारशरीफ) 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के पयर्टक स्थल व धार्मिक नगरी राजगीर में गुरुवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मठ के आचार्य पप्पू बाबा ने बताया कि राजगीर के सभी आश्रमों, मंदिर मंठो में यह कार्यक्रम आयोजित की गई है।राजगीर में देश के हर कोने से श्रद्धालुओं का आने का तांता लगा रहता है और सभी की ठहरने की माकूल व्यवस्था की जाती है। साथ ही कि गुरू पूर्णिमा महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

राजगीर के झुनकिया बाबा आश्रम में भी भक्तों का सिलसिला जारी है। यहाँ पंजाब , हरियाणा आदि स्थानों से भक्तगण आये हैं यहां पर सबसे पहले गुरू की पादुका पूजा विधि विधान से प्रातः प्रारंभ किया गया है। इसके समष्टि भंडारा का भी आयोजन किया गया है। यहां साधु संतों, भक्तों, पंडित विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर में गुरू पूजन का कार्यक्रम का शुभारंभ कर भगवान वेंकटेश का अभिषेक के साथ तुलसी अर्चना का कार्यक्रम के पश्चात विधिवत गुरू पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ की गई है ।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top