Bihar

शारदीय नवरात्र को लेकर गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

स्नान करते श्रद्धालु

भागलपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुभारंभ हो गया है। इस पावन अवसर पर लोगों ने घरों और मंदिरों में कलश स्थापना एवं दुर्गा पाठ की शुरुआत की।

माता दुर्गा की आराधना को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह तड़के से ही भागलपुर और आसपास के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने गंगा में स्नान कर पवित्र डुबकी लगाई और फिर विधिवत पूजा-अर्चना कर नवरात्र व्रत का संकल्प लिया।

श्रद्धालुओं का कहना है कि हर साल वे इसी परंपरा के अनुसार गंगा स्नान कर नवरात्र की शुरुआत करते हैं, जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिलती है। गंगा घाटों पर महिलाओं, पुरुषों और युवाओं की बड़ी संख्या सुबह से ही जुटी रही।

हर ओर जय माता दी के जयकारे गूंजते रहे और वातावरण भक्तिमय बना रहा। शास्त्रों के अनुसार शारदीय नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है। आज भक्तों ने विधि-विधान से माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर नवरात्रि का प्रारंभ किया। अगले नौ दिनों तक श्रद्धालु मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top