Uttar Pradesh

जेल में बंद भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र का धागा बांधने बहनों की उमड़ी भीड़

रक्षाबंधन पर जिला कारागार में बंद भाइयों की राखी बांधने पहुंची बहनों की लगीं कतारें ।
रक्षाबंधन पर जिला कारागार में बंद भाइयों की राखी बांधने पहुंची बहनों की लगीं कतारें ।
रक्षाबंधन पर जिला कारागार में बंद भाइयों की राखी बांधने पहुंची बहनों के संबंध में जानकारी देते वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह।

मुरादाबाद, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्याेहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिला कारागार में सलाखों के पीछे बंद अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र का धागा बांधने के लिए जिले के अलावा संभल, अमरोहा बिजनौर, रामपुर आदि जनपदों से बहनें पहुंची।

रक्षाबंधन के त्योहार पर जिला जेल में मिलाई के लिए अतिरिक्त समय दिया गया, ताकि बहनें आराम से अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सके। राखी बांधने के बाद भाई-बहनों के आंख से आंसू भी छलके। जिला जेल में बंदियों के लिए विशेष पकवान बनवाया गया। राखी बांधने आई बहनों के लिए भी जेल प्रशासन की ओर से मिष्ठान की व्यवस्था की गई। त्योहार पर मिलाई के लिए अतिरिक्त समय भी दिया गया।

शनिवार को रक्षाबंधन पर जेल में सुबह से लम्बी लाइन नजर आई। जेल प्रशासन ने सुबह छह बजे से ही मिलाई शुरू करा दी। सामान्य दिनों में मिलाई का समय दोपहर दो बजे तक रहता है, लेकिन रक्षाबंधन के मद्देनजर शनिवार को समय शाम पांच बजे तक के लिए बढ़ाया गया। राखी बांधने पहुंची बहनों को ग्रुप में बारी-बारी से जेल के अंदर प्रवेश दिया गया। परिसर में लगे टेंट में भाई-बहन बैठे नजर आए। इस दौरान भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर बहनों ने उनके दीर्घायु की कामना की। इस दौरान जहां एक ओर बहनों की आंख से आंसू छलके तो भाइयों के चेहरे पर भी परिवार से दूर जेल में बंद रखने का दर्द साफ नजर आया।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि आज सुबह 6 बजे से जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों का आवागमन जारी है। महिलाओं को ग्रुप बनाकर जेल में भेजा जा रहा है। जेल परिसर में बहनों की सुविधा के लिए टेंट पानी आदि की व्यवस्था की गई है।

————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top