
अलीगढ़-आगरा रूट पर बढ़ाई संख्या
फरीदाबाद, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है। रक्षाबंधन से एक दिन पहले आठ अगस्त दोपहर 12 बजे से यानी आज से 9 अगस्त रात 12 बजे तक महिलाओं को रोडवेज की बसों में सफर के लिए कोई किराया नहीं देना होगा। यह सुविधा कुल 36 घंटे तक जारी रहेगी। इस दौरान महिलाएं हरियाणा रोडवेज की साधारण (नॉन-एसी) बसों में बिना टिकट यात्रा कर सकती हैं। शुक्रवार सुबह से ही बल्लभगढ़ में महिलाओं की खासी भीड़ नजर आई। महिलाएं सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए खासी उत्साहित नजर आई और उन्होंने इसकी जमकर प्रशंसा भी की। हालांकि यह सुविधा केवल हरियाणा राज्य की सीमा के अंदर ही लागू है। अगर कोई महिला हरियाणा से बाहर जैसे दिल्ली, यूपी या अन्य राज्य में जाती है, तो उसे किराया देना पड़ेगा। साथ ही एसी बसों में भी किराया देना होगा। बल्लभगढ़ बस डिपो के प्रबंधक जयपाल राठी ने बताया कि हर साल रक्षाबंधन पर यह सुविधा दी जाती है, ताकि बहनें अपने भाइयों से मिलने आसानी से जा सकें। यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार विशेष तैयारी की गई है। सबसे ज्यादा भीड़ मथुरा, अलीगढ़ और आगरा की तरफ जाने वाली बसों में होती है, इसलिए उन रूटों पर ज्यादा बसें लगाई गई हैं। वहीं लंबी दूरी की कुछ बसों को इन रूटों पर लगाया गया है, ताकि किसी को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इन दो दिनों के लिए सभी रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और सभी को ड्यूटी पर बुलाया गया है। इससे उन्हें अपने भाई-बहनों से मिलने में आसानी होती है और किराया भी बचता है। रोडवेज यूनियन के नेता रविंद्र नागर ने कहा कि सरकार को प्राइवेट बसों में भी यह सुविधा लागू करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर जब महिलाएं प्राइवेट बसों में सफर करती हैं, तो वहां उनसे जबरदस्ती किराया वसूला जाता है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और प्राइवेट बसों में भी रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देनी चाहिए।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
