
अररिया, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
सावन माह की दूसरी सोमवारी को विभिन्न मंदिरों और शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है।
सोमवारी के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों में खाता उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालुओ का सुबह पांच बजे से ही भगवान शिव के दरबार में पहुंचना शुरू हो गया। सावन माह की दूसरी सोमवारी को लेकर मंदिरों और शिवालयों को काफी भव्य रूप से सजाया गया है। चारों तरफ केसरिया वस्त्र धारण किए हाथ में पूजन सामग्री लेकर श्रद्धालु हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं। चारों ओर सिर्फ भक्तों के केसरिया ड्रेस से माहौल केसरिया में बन गया है।
शहर स्थित अररिया नाथ महादेव, बाबा खड़गेश्वरनाथ शिव मंदिर, बस स्टैंड शिव मंदिर, पीडब्ल्यूडी शिव मंदिर, माता स्थान शिव मंदिर, जलेश्वर नाथ शिव मंदिर तथा छतियौना में बाबा श्यामसुंदर नाथ महादेव के दरबार में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का लाइन लगा रहा।मंदिरों में रूद्राभिषेक आदि कार्यक्रम भी चल रहा है।
दूसरी सोमवारी को लेकर विशेष भीड़ कुर्साकांटा के अति प्राचीन सुंदरनाथधाम मंदिर,मदनपुर स्थित श्री मदनेश्वरनाथधाम मंदिर,रानीगंज के बसेटी स्थित इन्द्रमतेश्वरनाथधाम मंदिर,फारबिसगंज के बड़ा शिवालय,शंकरपुर के शिव मंदिर में रही जहां पूजा अर्चना और शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
पूरा माहौल हर हर महादेव,बोलबम,बाबा भोलेनाथ के नारों से गुंजायमान रहा।सावन में मंदिरों में उमड़ने वाले भीड़ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर विशेष व्यवस्था की गई। सभी मंदिरों और शिवालयों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति की गई।भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
