
भागलपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को जिले के बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही महिलाएं और पुरुष गंगा स्नान कर छठ महापर्व की तैयारी में जुटे रहे। गंगा तट पर आस्था और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला। भीड़ को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ आपदा मित्रों की भी तैनाती घाटों पर की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
प्रशासन की ओर से लगाए गए आपदा मित्रों में अमित कुमार, सनी मालदार और गौरव कुमार सक्रिय रूप से मौजूद रहे। वे लगातार घाट पर निगरानी रख रहे हैं और श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। वहीं, पुलिस बल और नगर निगम के कर्मी भी घाटों पर साफ-सफाई और भीड़ नियंत्रण में जुटे रहे। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित घाटों पर ही गंगा स्नान करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। छठ पर्व को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जबकि प्रशासन सुरक्षा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर