
धमतरी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।दीपावली पर्व के अवसर पर इन दिनों बाजार में ग्राहकों की भीड़ जुट रही है। सराफा, कपड़ा, आटो मोबाइल, बर्तन दुकानों में खरीद-बिक्री के लिए लोग पहुंच रहे हैं। ग्राहकों की भीड़ के चलते कई बार बाजार में जाम लग रहा है। दीपावली को लेकर इस बार फुटकर व्यापारियों में भी खासा उत्साह है। आंबेडकर चौक से लेकर रुद्री रोड, सिहावा रोड और रामबाग क्षेत्र में अस्थायी दुकानों की कतारें लग गई हैं।
दीपावली पर्व के चलते बाजार में बहार है।
धमतरी शहर के अलग-अलग स्थानों में फूल, माला, सूपा-टोकरी सहित अन्य पूजन सामग्री की अभी से पूछ-परख खरीद-बिक्री हो रही है। बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से खरीददारी करने पहुंचे लोगों के कारण ज्यादा भीड़ जुट रही है। बाजार में दीयों की खूब खरीदारी हो रही है। इसके अलावा मिठाई दुकान में मिठाईयों की बिक्री जोराें पर है। प्लास्टिक व झालर वाले मालाओं की बिक्री हो रही है।
प्लास्टिक व झालर की रेडीमेड माला बेच रहे राजा राम साहू ने बताया कि लोग वाहन तथा देवी-देवताओं के पोस्टर पर माला लगाने के लिए इसे खरीदकर ले जाते हैं। त्योहारी उमंग, जगमगाती रोशनी और बाजार की चहल-पहल ने धमतरी शहर को एक बार फिर उत्सव के रंग में रंग दिया. है। 18 अक्टूबर को धनतेरस, 19 को नरक चौदस, अलग-अलग पंचाग के अनुसार 20 व 21 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा, 22 को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। इन सभी पर्वों को लेकर बाजारों में उत्साह चरम पर है। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सजावट के साथ विशेष आफर और नए उत्पादों की रेंज भी रखी है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा