Maharashtra

(अपडेट)महाराष्ट्र में भारी बारिश से 30 जिलों में 17,85,714 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बर्बाद : कृषि मंत्री

मुंबई, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने मंगलवार को मुंबई में बताया कि राज्य में भारी बारिश से 30 जिलों में 17,85,714 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बर्बाद हो गई हैं। राज्य सरकार की ओर से नुकसानग्रस्त खेतों का पंचनामा करवाया जा रहा है, जल्द किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी।

कृषि मंत्री भरणे मंगलवार को मंत्रालय में पिछले दो महीने से हो रही भारी बारिश की समीक्षा बैठक आयोजित की थी। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अगस्त और सितंबर के महीनों में हुई भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के 30 जिलों के 195 तहसीलों में 17 लाख 85 हजार 714 हेक्टेयर (42 लाख 84 हजार 846 एकड़) क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसका मुख्य रूप से खरीफ फसलों पर असर पड़ा है और सोयाबीन, मक्का, कपास, उड़द, अरहर, मूंग, सब्जियां, फलों की फसलें, बाजरा, गन्ना, प्याज, ज्वार और हल्दी जैसी फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

न्होंने बताया कि इन उप्रभावित जिलों में नांदेड़-728,049 हेक्टेयर ,वाशिम-203,098 हेक्टेयर ,यवतमाल-318,860 हेक्टेयर, धाराशिव- 1,57,610 हेक्टेयर, अकोला-177,466 हेक्टेयर, सोलापुर-47,266 हेक्टेयर, बुलढाणा- 89,782 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बर्बाद हुई हैं। इन जिलों के अलावा अन्य जिलों में नुकसान की मात्रा कुछ कम है। उन्होंने बताया कि नांदेड़, वाशिम, यवतमाल, बुलढाणा, अकोला, सोलापुर, हिंगोली, धाराशिव, परभणी, अमरावती, जलगांव, वर्धा, सांगली, अहिल्यानगर, संभाजीनगर, जालना, बीड, लातूर, धुले, जलगांव, रत्नागिरी, चंद्रपुर, सतारा, नासिक, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, गढ़चिरौली, रायगढ़, नागपुर और पुणे में फसलों को भारी बारिश से नुकसान हुआ है।

भरणे ने बताया कि अगस्त महीने में हुई भारी बारिश के बाद, कुछ जिलों में पंचनामा पूरा हो गया है और किसानों को मुआवज़ा दे दिया गया है। शेष क्षेत्रों में पंचनामा का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और जल्द ही प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकारी स्तर पर उपाय किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top