
मीरजापुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । हलिया वन रेंज के उमरिया ग्राम पंचायत के पिपरा गांव में रविवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तीन फीट लंबा मगरमच्छ एक ग्रामीण के घर में घुस आया। रात के सन्नाटे में कमरे से आ रही खटपट की आवाज सुनकर गृहस्वामी गजराज की नींद खुली। टार्च की रोशनी में जब उन्होंने कमरे में मगरमच्छ को देखा तो उनके होश उड़ गए।
गजराज ने तुरंत कमरे से बाहर निकलकर बंद कर दिया और परिवार व ग्रामीणों को सूचना दी। सोमवार सुबह वन विभाग को मगरमच्छ की सूचना
दी गई। जानकारी मिलते ही वन रक्षक नीतू शर्मा की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ा। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को अदवा बैराज के पानी में छोड़ दिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने पर गजराज एवं परिवार ने राहत की सांस ली।
वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने साेमवार काे बताया कि मगरमच्छ संभवतः भोजन की तलाश में नदी से भटक कर बस्ती में आ गया था। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस तरह की किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं, तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा
सके।
————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
