
श्योपुर, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । मानपुर क्षेत्र के बहरावदा गांव में रविवार को करीब सात फीट लंबा ममरमच्छ आ गया। मरगमच्छ को देखकर ग्रामीणों में हडकंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो उन्होंने मगरमच्छ की सूचना पुलिस और घडियाल विभाग की टीम को दे दी थी, लेकिन काफी देर तक टीम के नहीं आने से ग्रामीणों स्वयं ही मगरमच्छ को रस्सी से बांध दिया। काफी देर बाद गांव में पहुंची घडियाल विभाग की टीम ने मगरमच्छ को चंबल नदी में ले जाकर छोड़ दिया है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
